हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। उत्तर भारत के प्रसिद्ध मुड़िया मेले में पलवल, अलवर, कासगंज और बीना स्टेशन से विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इस दौरान जंक्शन पर 10 ट्रेनों का ठहराव होगा। मेले में लाखों श्रद्धालु ट्रेन से सफर कर मथुरा आएंगे। रेलवे अधिकारियों ने बैठक कर मेले से जुड़ी तैयारियों को अमली जामा पहनाना शुरू कर दिया है। अधिकारियों ने जंक्शन पर 10 ट्रेनों के ठहराव के लिए हरी झंडी दे दी है। ये सभी ट्रेनें जंक्शन पर रुकेंगी। इसके साथ ही चार जनपदों पलवल, बीना, अलवर और कासगंज से मथुरा जंक्शन तक मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। जंक्शन आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए जंक्शन पर ही मेला यात्री शेड का निर्माण किया जाएगा। सफर से थके यात्री शेड में पहुंचकर आराम कर सकेंगे। शेड में यात्रियों के लिए पानी और पंखों का इंतजाम किया जाएगा। साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए जंक्शन के तीनों प्रवेश द्वारों पर अतिरिक्त टिकट काउंटर खोले जाएंगे। जहां अतिरिक्त स्टाफ लगेगा। बता दें कि मुड़िया मेला 15 से 22 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा। इधर, जंक्शन पर यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आरपीएफ और जीआरपी के 500 अतिरिक्त जवानों की तैनाती होगी। सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम को भी मजबूत किया जाएगा। जंक्शन पर लगे सभी सुरक्षा उपकरणों को भी मेले से पहले दुरुस्त कर लिया जाएगा। जंक्शन पर अतिरिक्त सफाईकर्मी भी तैनात होंगे। प्लेटफार्म और पटरियों पर गंदगी न फैले। इसकी लगातार निगरानी करवाई जाएगी।
प्रशस्ति श्रीवास्तव, मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने कहा
मुड़िया मेले में आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए 10 ट्रेनों का जंक्शन पर ठहराव होगा। तीनों प्रवेश द्वारों पर अतिरिक्त टिकट काउंटर भी खोले जाएंगे।
7455095736
Author: Vijay Singhal
100% LikesVS
0% Dislikes
